सरगुजा

संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी वीसी का चार्ज लिया रोहिणी प्रसाद ने
22-Jun-2022 4:25 PM
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी वीसी का चार्ज लिया रोहिणी प्रसाद ने

कक्ष में लगाया अपना ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 जून।
अपने पक्ष में हाईकोर्ट से आदेश होने के बाद राज्यपाल से पत्र लेकर डॉ. रोहणी प्रसाद ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति पद का प्रभार ग्रहण कर लिया।
मंगलवार को जब वे विश्व विद्यालय पहुंचे, तब कुलपति कक्ष में ताला लगा हुआ था। उन्हें जानकारी मिली कि अब तक कुलपति रहे अशोक सिंह अपने साथ कक्ष का ताला लगाकर चाबी ले गए हैं। जब अशोक सिंह से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर मिला। इस पर प्रो. प्रसाद ने रजिस्ट्रार के कक्ष में कुलपति पद का प्रभार ग्रहण किया और कुलपति कक्ष में अपना ताला लगाकर आ गए।

मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता में गिरावट आने को आधार बनाकर छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 68,52 और अन्य प्रावधानों का पहली बार इस्तेमाल करते हुए जनवरी 2020 में उन्हें पद से हटा दिया था। उनकी जगह पर तत्कालीन कमिश्नर ई. लकड़ा को प्रभार दिया गया था। बाद में प्रोफेसर अशोक सिंह को कुलपति पद का प्रभार दिया था। राज्य सरकार के इस फैसले को प्रोफेसर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बीते 13 जून को हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया।

हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी लेकर प्रोफेसर प्रसाद कुलाधिपति, राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले। इसके बाद उन्हें कुलपति पद का प्रभार दोबारा ग्रहण करने के संबंध में राज्यपाल की ओर से पत्र जारी किया गया।
इस पत्र के आधार पर प्रो. प्रसाद ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण कर लिया। प्रो. प्रसाद का कार्यकाल 30 जुलाई तक ही सीमित है। उनकी नियुक्ति पिछली भाजपा सरकार के दौरान की गई थी।


अन्य पोस्ट