सरगुजा

राज्य महिला आयोग की सुनवाई 23 को
20-Jun-2022 8:08 PM
राज्य महिला आयोग की सुनवाई 23 को

अम्बिकापुर, 20 जून। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीडऩ से संबंधित सरगुज़ा जिले के प्रकरणों की सुनवाई 23 जून को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रात: 11 से संध्या 5 बजे तक की जाएगी। प्रकरणों की सुनवाई आयोग द्वारा गठित न्यायपीठ की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं अन्य सदस्यों द्वारा की जाएगी।

छत्तीगढ़ राज्य महिला आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग को सरगुज़ा जिले से संबंधित 20 प्रकरण प्राप्त हुए है जिनकी सुनवाई की जाएगी। सुनवाई हेतु सभी पक्षकार निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।


अन्य पोस्ट