सरगुजा
पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए बीटी व सीसी सडक़ के मरम्मत के लिए नोटिस जारी करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जून। सोमवार को महापौर डॉ. अजय तिर्की द्वारा लोनिवि प्रभारी शफी अहमद व ननि आयुक्त विजय दयाराम के की उपस्थिति में नगर निगम के महापौर परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 30 बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लेने के साथ ही शहर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एमआईसी की बैठक में लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि अमृत मिशन के तहत इंटरकनेक्शन के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए और शहर सभी 48 वार्डों से पार्षदों से सम्पर्क कर उनकी शिकायतें व समस्याएं ली जाए और उनका निराकरण किया जाए।
बैठक में शहर से लगे ग्राम पंचायत सोनपुरकला, तकिया ग्राम व आस पास के गांव में अमृत मिशन का पानी देने की बात कही गई जिसपर निर्णय लिया गया कि आबादी के हिसाब से हम पानी आरक्षित कर देने और नियमानुसार प्रक्रिया के तहत ही उन्हें सुविधा दी जाएगी।
शहर में अमृत मिशन को लेकर मचे बवाल व योजना के क्रियान्वयन पर उठ रहे सवाल के बीच नगर निगम ने तकनीकी सहायता से पीएचई से एसडीओ व सब इंजीनियर रैंक के अधिकारी मांगने का प्रस्ताव प्रशासन व विभाग को भेजने का निर्णय एमआईसी की बैठक में लिया है।
इस संबंध में आज एमआईसी में प्रस्ताव पास किया गया है, वहीं अमृत मिशन का कार्य करने वाली कंपनी के कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखने के साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए बीटी व सीसी सडक़ के मरम्मत हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। यदि समय पर ठेकेदार द्वारा इन पैच को रिपेयर नहीं किया जाता है तो उसपर पैनल्टी लगाई जाएगी। इसके साथ ही निगम के अधिकारियों को अमृत मिशन की पुन: समीक्षा कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम द्वारा लावारिस लाशों व लावारिस मृत मवेशियों को दफन करने के लिए सुभाषनगर में स्थान का चिन्हांकन किया है। इस दौरान मेयर डॉ. तिर्की व लोनिवि प्रभारी श्री अहमद ने कहा कि मवेशियों के लिए वहां पहले से स्थान निर्धारित है, लेकिन इस बात का ध्यान दिया जाए की लावारिश लाशों के लिए चिन्हांकित स्थान को चारों तरफ से बाउंड्रीवाल से सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो सके। बैठक में शासकीय व निजी हॉस्पिटल-क्लिनिक से 4 रुपए प्रति बेड यूजर चार्ज वसूलने का निर्णय लिया गया।
सभी उद्यानों में 15 प्रतिशत स्थान व्यवसायिक कार्य हेतु देने लायक जगह में सर्व सम्मति एमआईसी से सामान्य सभा में जाएगा।कुम्हार समाज द्वारा भवन के लिए जमीन मांगे व वार्ड वासी सौंदर्य कारण की मांग किए है, जल भराव क्षेत्र है, स्टॉप डेम कम पुलिया बनेगा तो जल भराव क्षेत्र में आएगा इस लिए स्थगित किया गया। निगम सहमति नही दे सकते, अन्यत्र किसी शासकुय भूमि का प्रस्ताव मंगवाया गया।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर 15 हजार रूपर जमा कराया गया था। निर्माण के बाद प्रमाण पत्र लेकर रिलीज करना था। राजसात कर प्रक्रिया शुरू हुई तो पता चला निर्माण हुआ है लेकिन प्रमाण पत्र नही ले पाए। जिन मकानों में सम्बंधित अधिकारी प्रमाणित करेंगे भवन नक्सा के अनुरूप व वाटर हार्वेस्टिंग बना है उसका पैसा रिलीज किया जाएगा।


