सरगुजा

अग्निवीरों की व्यापक भर्ती का यह अभियान अनुकरणीय एवं स्वागत योग्य कदम-अनुराग
20-Jun-2022 7:57 PM
अग्निवीरों की व्यापक भर्ती का यह अभियान अनुकरणीय एवं स्वागत योग्य कदम-अनुराग

अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के बीच फैलाया जा रहा भ्रम व हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 जून।
देश का युवा सेना में भर्ती होने जा रहा है, 21 वर्ष की अल्पायु में 25 लाख कमाने जा रहा है, राष्ट्रीय सुरक्षा में भागीदार बनने जा रहा है, ऐसे वक्त पर देश में आखिर आग कौन लगा रहा है, क्यों कुछ विघ्न संतोषियों को इस योजना से पेट में दर्द हो रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में अग्निवीरों की व्यापक भर्ती का यह अभियान अनुकरणीय एवं स्वागत योग्य कदम है। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने इसी संदर्भ में देश में फैलाए जा रहे भ्रम व अफवाह के विरुद्ध इस योजना के बारे में चर्चा करने के लिए छात्रों,युवाओं से उनके छोटे-छोटे समूह में चर्चा का अभियान आरंभ किया।

छात्रों से चर्चा के दौरान इस योजना को लेकर युवाओं में पूर्व से ही अच्छी जागरूकता परिलक्षित हो रही थी। उपस्थित युवाओं ने ही इस योजना की विशेषताओं के बारे में अपनी अपनी राय प्रकट की व साथ ही इस योजना के प्रचार में अपना सहयोग देने का वादा किया।

प्रदेश प्रवक्ता ने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि विश्व के 16 देशों में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कुछ वर्षों तक सेना में सेवा प्रदान करने की अनिवार्यता होती है, ऐसे समस्त देशों में इस अभियान से राष्ट्रीय सशक्तिकरण एवं नागरिकों में अनुशासन के रूप में इसके फायदे दिखाई देते हैं। भारत में यह प्रथम अवसर है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना के तीनों अंगों में इस प्रकार 17 से 21 वर्ष के युवाओं को 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा। इसमें वेतन भत्ता मिलाकर एक अग्निवीर 25 लाख से ऊपर 4 वर्षों में अपने कमाई का धन अर्जित कर सकेगा एवं कुल भर्ती के 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को 4 वर्ष बाद भी सेना में नौकरी प्रदान की जाएगी एवं शेष बचे अग्नि वीरों को किसी भी पुलिस अथवा अर्धसैनिक बल की भर्ती में 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाएगा, यह अपने आप में एक अद्भुत योजना है। कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा इस योजना को लेकर युवाओं और छात्रों के बीच भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है एवं उन्हें हिंसा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनुज तिवारी, बिहारी लाल तिर्की, छात्र नेता उपेंद्र यादव, सौरभ जायसवाल, मंटू पाठक सहित अनेक महाविद्यालयों के छात्र व युवा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट