सरगुजा
योग दिवस कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास 19-20 को
18-Jun-2022 8:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 18 जून। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास 19 व 20 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बताया गया कि जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


