सरगुजा

बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर
04-Jun-2022 8:34 PM
बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर

सीतापुर विकासखंड के 30 संकुलों में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 4 जून।
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा का तीन दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सीतापुर विकासखंड के सभी 30 संकुलों में 30 मई व 31 मई एवं 2 जून को विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ के पूर्व इस तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के प्रशिक्षण में सीतापुर के लगभग 30 संकुलों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर मिथिलेश सिंह सेंगर व एबीईओ महेश सोनी ने दौरा कर संस्था प्रमुखों व उपस्थित सभी शिक्षकों को नए शिक्षा सत्र में समय पर स्वयं के उपस्थिति का ध्यान रखते हुए पूरी ऊर्जा व ईमानदारी के साथ शाला संचालन करने व बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की नसीहत दी।

बीईओ सेंगर ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी अपने-अपने संकुलों व स्कूलों के बच्चों के साथ साथ समाज व समुदाय के सदस्यों को भी इस प्रशिक्षण के अवगत करा जागरूक करें जिससे वे भी आत्म सुरक्षा के उपायों से परिचित हो अपनी व दूसरे की सुरक्षा कर सके।

सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का मूल कार्य है बच्चों को पढ़ाना व बच्चों का सर्वांगीण विकास करना, इसी पर अपना ध्यान केंद्रित कर हमेशा कार्य करें, तभी हम समाज मे अपना पुराना गौरव पुन: प्राप्त कर सकते हैं।

बीआरसी रमेश सिंह व बीपीओ प्रेम गुप्ता ने भी कई संकुलों का दौरा कर संकुल में चल रहे प्रशिक्षण में शिक्षकों को समय पर उपस्थिति व अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सचेत करते हुए नए शिक्षा सत्र में सभी बच्चों को प्रवेशित करने पर जोर दिए।

सीतापुर विकासखंड के सभी 30 संकुलों में हुए मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रशिक्षण को संकुल समन्वयक व मास्टर ट्रेनर शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया।

बीईओ सेंगर ने नए शिक्षा सत्र के प्रारम्भ के पूर्व स्कूलों में कसावट लाने व विभागीय कार्यों की समीक्षा करने हेतु सीतापुर विकास खण्ड के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रमुखों व सभी संकुल समन्वयकों की बड़ी बैठक शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर के सभाकक्ष में 14 जून को प्रथम चरण में 15 संकुलों का 10 बजे से 01 बजे तक व द्वितीय चरण में 15 संकुलों का 1.30 बजे से 04.30 बजे तक आयोजित की है, जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। उपरोक्त जानकारी शिक्षा विभाग के मीडिया प्रभारी उमेश मिश्रा ने दी।


अन्य पोस्ट