सरगुजा
रात को पुलिस गश्त टीम पहुंची, मृतक की पत्नी को कंपनी बाजार में छोड़ा, अब लापता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जून। नगर के भाजपा कार्यालय मार्ग पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि वहां कबाड़ बीनने वाला एक परिवार रह रहा था। देर रात उक्त व्यक्ति की हत्या होने के बाद उसकी पत्नी दौड़ते हुए मरीन ड्राइव की ओर गई थी, जहां से एक व्यक्ति के सहारे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। रात में पुलिस गश्त की टीम मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने रात को शव को वहीं छोड़ उसकी पत्नी को कंपनी बाजार में छोड़ दिया। रात को ही उक्त हत्या का संदेही दोबारा वहां आते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ। आज दूसरे दिन सुबह जब पुलिस कंपनी बाजार में उक्त महिला की तलाश में पहुंची तो वह महिला भी लापता थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार भाजपा कार्यालय मार्ग में स्थित अर्णव गुप्ता नामक व्यक्ति का निर्माणाधीन भवन है। काफी दिनों से उक्त भवन का निर्माण बंद था। उसी भवन के फस्र्ट फ्लोर में कुछ कबाड़ बीनने वाले लोग रह रहे थे। बीती रात एक महिला और दो पुरुष को उक्त निर्माणाधीन भवन में घुसते हुए सीसीटीवी में देखा गया था।
बताया जा रहा है कि रात को हो-हल्ला हुआ, परंतु आसपास के लोग रोज के इस हल्ले को सुनकर बाहर नहीं निकले। कुछ देर बाद उक्त बिल्डिंग से महिला दौड़ते हुए निकली और मरीन ड्राइव की ओर पहुंची। वहां एक युवक से उसने मोबाइल फोन करने के लिए मांगा, उक्त युवक ने इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके पति की हत्या कर दी गई है। उक्त युवक की सूचना पर मौके पर रात्रि गश्त की पुलिस टीम पहुंची।
महिला ने बताया कि उसके पति का नाम कृष्णा चौहान है, और उसकी हत्या मानसिंह नामक व्यक्ति ने कर दी है। पुलिस ने रात को उक्त व्यक्ति का शव वहीं छोडक़र उसकी पत्नी को कंपनी बाजार में छोड़ दिया।
पुलिस आज दूसरे दिन घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी, दूसरी तरफ पुलिस ने कंपनी बाजार जाकर देखा तो मृतक की पत्नी भी लापता थी। मामले में जांच जारी है।
देर रात फिर पहुंचा संदिग्ध
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पुलिस की गश्त वाहन के वहां से जाने के बाद हत्या का संदेही दोबारा घटनास्थल पहुंचा था। बिल्डिंग के अंदर जाने के बाद वह फिर वहां से निकल गया। रात को घटनास्थल पर ही शव को पुलिस ने छोड़ दिया था, जो पूरी तरह से असुरक्षित था।


