सरगुजा
अम्बिकापुर, 2 जून। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जून से 30 जून 2022 तक मलेरिया रोधी माह मनाया जाएगा। मलेरिया रोधी माह के दौरान मलेरिया के प्रति समाज मे फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं मलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भिन्न-भिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जून के प्रथम सप्ताह में जिले एवं विकासखंड स्तर पर मलेरिया रोधी माह का उद्घाटन, मुख्य स्थानों पर बैनर, पोस्टर द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता द्वारा मलेरिया से संबंधित स्लोगन लिखना, आम नागरिकों से मलेरिया बीमारी की जानकारी बाबत सर्वे किया जाएगा। द्वितीय सप्ताह में 8 जून से 15 जून तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा अपने क्षेत्र में सघन भ्रमण कर ज्वर रोगियों की शीघ्र खोज एवं परीक्षण हेतु रक्त पट्टी एकत्रित कर तत्काल अपने समक्ष प्रारंभिक उपचार करना। तृतीय सप्ताह 16 जून से 22 जून तक प्रथम द्वितीय सप्ताह की निरंतरता के साथ द्वितीय सप्ताह में एकत्रित रक्त पट्टी का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण किया जाएगा।
मलेरिया पीडि़त मरीजों को अविलंब रेडिकल ट्रीटमेंट देना, रक्त पट्टी परीक्षण उपरांत मलेरिया से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में फील्ड लेबोरेटरी की स्थापना कर सघन सर्वे कर ज्वर पीडि़त मरीजों का पता लगाना तथा उपचार की व्यवस्था करना। द्वितीय सप्ताह में 23 जून से 30 जून तक सभी कार्यों की पुनरावृत्ति के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं तहसील स्तर पर निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


