सरगुजा
पुलिस ने किया कफन-दफन, जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,29 मई। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसंगी के जामझोर जंगल में शनिवार की दोपहर फांसी के फंदे पर झूलता अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज सुबह मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर लखनपुर पुलिस ने कफन-दफन किया गया। पतासाजी उपरांत मृतक की शिनाख्त हुई।
शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीणों ने जामझोर बस्ती से लगे जंगल के सराई पेड़ में रस्सी के फंदे पर झूलता अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को फंदे से उतारकर 100 का पंचनामा कार्रवाई कर शाम होने पर थाना क्षेत्र के जुनाडीह स्थित चीरघर में शव को रखा गया।
29 मई की सुबह लगभग 10 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं होने पर लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का कफन-दफन किया गया। पतासाजी उपरांत अज्ञात शव की शिनाख्त अमरुश पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 45 वर्ष ग्राम चोड़ेया पटेलपारा थाना लखनपुर निवासी के रूप में हुई।
लखनपुर पुलिस के द्वारा इसकी सूचना युवक के परिजनों को भेजी गई है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
पीएम रिपोर्ट आने पश्चात ही मामले का खुलासा हो पाएगा।


