सरगुजा

मांगों के समर्थन में मनरेगा कर्मियों ने निकाली रैली
28-May-2022 9:47 PM
मांगों के समर्थन में मनरेगा कर्मियों ने निकाली रैली

कलेक्ट्रोरेट के अंदर किया सांकेतिक प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मई।
शनिवार को 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मनरेगा कर्मियों ने स्टेट बैंक शाखा के सामने से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और यहां उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। इस दौरान संघ ने राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

गौरतलब है कि गत 4 अप्रैल से मनरेगा कर्मचारी संघ अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर भीषण गर्मी एवं धूप में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।प्रदेशभर में मनरेगा कर्मी नियमितीकरण एवं रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करने तथा मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

हड़ताली मनरेगा कर्मियों का आरोप है कि हर साल मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों तक की मजदूरी बढ़ रही है, लेकिन मनरेगा कर्मियों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के तहत काम करने वाले मनरेगा के एपीओ से लेकर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक तक हड़ताल पर चले गए हैं,जिसके कारण मस्टर रोल जनरेट होने से लेकर तमाम काम रुक गए हैं।मनरेगा कर्मियों ने शासन से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट