सरगुजा

वर्मी खाद की उपयोगिता सहित धान की जगह अन्य फसल की खेती करने किया प्रोत्साहित
26-May-2022 9:17 PM
वर्मी खाद की उपयोगिता सहित धान की जगह अन्य फसल की खेती करने किया प्रोत्साहित

गौठान में महिलाओं व किसानों को शासन की योजनाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 मई।
विकासखंड के ग्राम कुन्नी गौठान में बुधवार को सरपंच मंगल राठिया की अध्यक्षता में गौठान समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई, जिसमें किसान व समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

कृषि विस्तार अधिकारी हेमराज चौहान व उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों व समूह की महिलाओं को धान की जगह दलहन तिलहन सब्ज़ी, मक्का, गन्ना, कोदो, कुटकी सहित अन्य फसलों को प्रोत्साहित करते हुए में सहकारी समिति के माध्यम से पंजीकृत किसानों को ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 31 मई तक ई केवाईसी कराने तथा नए कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन कराने तथा योजना का लाभ लेने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करने कहा। कृषि से संबंधित खरीफ फसल की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए वर्मी खाद की उपयोगिता की जानकारी किसानों व समूह की महिलाओं को दी गई, साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा लीची आम तथा बागवानी कर मिर्ची टमाटर सब्जी बागवानी करने की जानकारी दी गई।

इस दौरान क्षेत्रीय जनपद सदस्य कृष्णा राठिया, ग्राम सरपंच मंगल राठिया ,ग्राम सचिव जुगुल राम,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हेमराज चौहान, किसान भैया लाल साहू, उरांव साय, अन्य किसान ,चरवाहा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट