सरगुजा

किसानों को ऋण देने शिविर आज
19-May-2022 9:48 PM
किसानों को ऋण देने शिविर आज

अम्बिकापुर,19 मई। जिले के उप संचालक कृषि एम.आर. भगत ने कहा है कि धान के बदले अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से ऋ ण वितरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि 20 मई को धान खरीदी केन्द्र अम्बिकापुर के दरिमा, लखनपुर के जमगला, उदयपुर के खम्हरिया, बतौली के सेदम, धौरपुर के बटवाही, सीतापुर के भूसु, एवं पेटला के प्रतापगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उप संचालक कृषि ने जिले के सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चयनित सूची अनुसार किसानों को लाभान्वित करने की समझाइश दी है। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत के.वाई.सी. आदि के लिए आवेदन पत्र लेने की सलाह दी है।


अन्य पोस्ट