सरगुजा

20 को होगा आतंकवाद विरोधी दिवस
19-May-2022 9:42 PM
20 को होगा आतंकवाद विरोधी दिवस

अम्बिकापुर,19 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी 21 मई को आतंकवाद के कारण शहीद हुए थे। उनकी शहादत को देखते हुए शासन द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था, किन्तु इस वर्ष 21 मई को शनिवार एवं 22 मई को रविवार होने के कारण अवकाश दिवस है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव ने समस्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, राजस्व मंडल के अध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त एवं कलेक्टर को निर्देशित किया है कि आतंकवाद विरोधी दिवस का शपथ दिलवाएं।

इस वर्ष अवकाश के कारण 20 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोध का शपथ लिया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अपने-अपने कार्यालय में राज्य शासन के निर्देश पर 20 मई को पूर्वाह्न 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस का शपथ लेने के निर्देश दिए हैं।
 


अन्य पोस्ट