सरगुजा

वृद्ध ने फांसी लगाई
17-May-2022 8:56 PM
वृद्ध ने फांसी लगाई

लखनपुर,17 मई। बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी रामपुर में 70 वर्षीय ग्रामीण ने शारीरिक बीमारी से तंग आकर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम लटोरी रामपुर निवासी सपूरन रजवाड़े उम्र 70 वर्ष पिछले कुछ वर्षों से शारीरिक बीमारी से ग्रसित थे। बीमारी से तंग आकर 16 मई की रात 7 से 11 के बीच उसने घर के म्यार में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार को लखनपुर पुलिस को दी गई।
 
लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट