सरगुजा

तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत
11-May-2022 8:50 PM
तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत

लखनपुर,11 मई। आज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर जलाशय के नीचे बने तालाब में नहाने के दौरान बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर डायल 112 की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के मुताबिक बुधवार को घूरन राम (75 वर्ष) अंधला थाना लखनपुर निवासी अपने परिवार वालों के साथ सराई पत्ता तोडऩे कुंवरपुर जंगल आया हुआ था। पत्ता तोडऩे के दौरान दोपहर लगभग 2 बजे घूरन राम परिवार वालों को नहाने की बात कहते हुए कुंवरपुर जलाशय के नीचे बने तालाब में नहाने आ गया। एक घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद घूरन राम के परिवार वाले ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे, जहां उसका कपड़ा सीढ़ी पर रखा हुआ था। वहीं पानी में डूबे घूरन राम का कपड़ा नजर आ रहा था। जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा तालाब में घुसकर घूरन नाम के शव को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी गई।

डायल 112 के आरक्षक हरी राम अगरिया चालक अमित दास मौके पर पहुंचे।

मृतक के परिजन लखनपुर थाना पहुंच घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस मौके पर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। लखनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट