सरगुजा

जेल भरो आंदोलन में प्रदेश भर के पत्रकार हुए शामिल
07-May-2022 8:58 PM
जेल भरो आंदोलन में प्रदेश भर के पत्रकार हुए शामिल

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मई।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा सरगुजा जिले के गांधी चौक में शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेशभर के पत्रकार शामिल हुए।

पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की। पत्रकारों का शोषण बंद किए जाने जैसे नारे भी लगाए गए। सभी पत्रकारों ने जेल भरो आंदोलन में अपना समर्थन दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार गिरफ्तारी देने पहुंचे थे, जहां पुलिस प्रशासन ने सैकड़ों पत्रकारों को गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया। बाद में पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रदेश में पत्रकारों पर प्रताडऩा पर संज्ञान लेने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने प्रदेश सरकार को आदेश देने की मांग की गई।

इस जेल भरो आंदोलन में सरगुजा प्रेस क्लब अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा भी शामिल होकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने के इस मांग को समर्थन किया। इसके साथ-साथ राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम में भी पत्रकारों की मांग पर अपना समर्थन दिया।


अन्य पोस्ट