सरगुजा
अम्बिकापुर, 26 अप्रैल। भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के द्वारा जिला के महामंत्री एवं मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा की मौजूदगी में नगर अध्यक्ष निशांत सिंह शोलु के नेतृत्व में मंगलवार को सरगुजा संभाग की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री रामविचार नेताम को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
रामविचार नेताम को ज्ञापन सौंपकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि तत्काल अंबिकापुर से शहडोल पैसेंजर, अंबिकापुर से अनूपपुर होते हुए मनेंद्रगढ़ को जाने वाली पैसेंजर का परिचालन एवं अंबिकापुर से शहडोल के लिए जो मेमो ट्रेन जाती है उसका पूर्व के समय के अनुसार परिचालन तत्काल शुरू किया जाए। चूंकि कोरोना काल के बाद देश में लगभग सभी ट्रेनें चालू हो चुकी है, परंतु अंबिकापुर जो इस सरगुजा संभाग का लास्ट स्टेशन है, यहां से कई ट्रेनों का परिचालन बंद है, जिसके कारण सरगुजा संभाग की जनता को काफी परेशानी एवं दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
जहां एक तरफ गर्मी अपने चरम पर है तो दूसरी तरफ सरगुजा संभाग से जाने वाले लोग अनूपपुर में घंटों परेशान होते हैं, दोनों पैसेंजर के परिचालन बंद होने के कारण इंदौर, रीवा, दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता जाने वाले लोगों को अनूपपुर में घंटों इंतजार करना पड़ता है तथा सरगुजा संभाग के ग्रामीण अंचल से जिन लोगों को सूरजपुर बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़ अनूपपुर जाना होता है, ऐसे लोगों की आर्थिक क्षति भी हो रही है।
ट्रेन में 50 से 100 रुपए किराया लगता है, वहीं यदि कोई व्यक्ति अपनी व्यवस्था से बस में जाता है तो उसको 200 से 500 रुपए का खर्च आता है जिससे सरगुजा संभाग की जनता को शारीरिक क्षति के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी हो रही है। इन सब बातों को लेकर युवा मोर्चा ने तत्काल ट्रेन चलाने का सांसद रामविचार नेताम से मांग की और राज्यसभा सांसद ने तत्काल ट्रेनों के परिचालन के संबंध में जीएम और डीआरएम से बात की और दोनों ट्रेन के चलाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर के महामंत्री रवि सोनी, नगर के उपाध्यक्ष सौरव मिश्रा, मोंटी यादव, अंशु जायसवाल, परमेश मिश्रा, दीपक व रजनीश सिंह उपस्थित रहे।


