सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 25 अप्रैल। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर के आश्रित गांव झाड़ीपुर में 23-24 अप्रैल की दरमियानी रात डीजे बंद कराने के विवाद को लेकर दो युवकों से मारपीट की गई है, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक मेन्ड्राकला निवाड़ी पिंटू तिग्गा, अपने साथी बुधराम के साथ झाड़ीपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी देखने आया हुआ था। रात लगभग 3 बजे डीजे में गांव के ही कुछ युवक नाच रहे थे। पिंटू तिग्गा के द्वारा डीजे बंद कराने के लिए कहा गया, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने पिंटू तिग्गा व बुधराम के साथ मारपीट की, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। उनका उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद लखनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


