सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अप्रैल। चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल की चोरी करने के बाद भागते समय पेट्रोल खत्म हो जाने पर आरोपी उसे एक झाड़ी में छुपा कर रख दिए थे। बाद में झाडिय़ों से निकालते वक्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए।
पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को नवापारा ग्रामीण बैंक के समीप निवासी महेश कोटवानी ने थाना गांधीनगर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल सुबह 8 बजे घर के सामने से चोरी हो चुकी है। चोरी के इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान 24 अप्रैल को अमर पेट्रोल पम्प के पीछे संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा झाड़ी से मोटर सायकल निकालते पुलिस ने देख लिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध मोटरसाइकिल चोर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी सूरज पुर निवासी सुनिल सोनपाकर (23) तथा प्रदुमन बघेल (23) से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने बताया कि 21 अप्रैल को उनके द्वारा ग्राम केरता में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी, एवं 22 अप्रैल को ग्रामीण बैंक नवापारा के पास से दोनों के द्वारा सीडी डीलक्स बाइक की चोरी की गई। पेट्रोल खत्म होने पर आरोपियों ने उसे झाडिय़ों में छुपा कर रखा था।


