सरगुजा

20 लाख का अवैध कबाड़ बरामद, एक नाबालिग सहित 5 पकड़ाए
23-Apr-2022 8:29 PM
20 लाख का अवैध कबाड़ बरामद, एक नाबालिग सहित 5 पकड़ाए

चोरी में प्रयुक्त एम्बुलेंस भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 अप्रैल।
लोहे के टॉवर की खोज में शहर के सबसे बड़े कबाड़ी के गोदाम में पहुंची पुलिस को 20 लाख का अवैध कबाड़ मिला है। चोरी का सामान खरीदने व गोदाम में कबाड़ रखने एवं भण्डारन संचालित करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी फारुख कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से लोहे का टॉवर एंबुलेंस के माध्यम से चोरी करने पर एक नाबालिग बालक सहित 4 लोगों को पकड़ा है। कबाड़ व्यवसायी फारुख सहित कुल 5 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस को फारूख कबाड़ी के कबाड़ में रखे समान चार पहिया वाहन का कमानी पट्टा, एक्सल, इंजन, दो नग हाइड्रा, दो नग ट्रक, लोहे का चदरा, लोहे का छोटे बड़े टुकड़े, ट्रक का जाली छड़, एक नग मार्शल क्षतिग्रस्त हालत में छोटे बड़े वाहन के एसी का सामान, चार पहिया वाहन का डिक्स, गैस कटर मशीन, साइकल 300 क्षतिग्रस्त हालत में छोटे बड़े वाहन के टायर, असंख्य प्लास्टिक के बाल्टी व मग असंख्य मोटर साइकल व साइकिल के छोटे बड़े टुकड़े, आदि जिसकी कुल बाजार भाव लगभग 20 लाख रूपये का बरामद किया है।

पुलिस ने मामले में आशीष दुबे (18) गंगापुर थाना गांधीनगर,  शैलेन्द्र नारायण (47) बिलासपुर चौक, मो. फारूख  (67) नवागढ़ थाना अम्बिकापुर को पकड़ धारा 457,380,413, धारा 41 (1-4), 379 भादंस के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एक अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि उमेश प्रताप सिंह नमनाकला अम्बिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चोपड़ा पारा कमलेश नेत्रालय के सामने अम्बिकापुर में मकान निर्माण का काम चल रहा है निर्माणाधीन मकान में ढलाई कार्य के उपयोग में आने वाला लोहे का टॉवर घर में रखा था कि गत 21 अप्रैल के रात 9 बजे निर्माणाधीन मकान का काम खत्म होने के बाद मैं अपने घर चला गया सुबह करीब 8 बजे वापस आकर देखा तो मकान के अंदर रखे हुये लोहे का टावर वजन लगभग 1 च्ंिटल कीमती लगभग 10 हजार रूपये का घर में रखे स्थान पर नहीं था, कोई अज्ञात चोर द्वारा निर्माणाधीन मकान के उपयोगी टॉवर (फ्रेम) को चोरी कर ले गया है।

विवेचना दौरान घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अवलोकन किया गया तो आरोपी आशीष दुबे एवं एक अपचारी बालक का पहचान होने पर तलब कर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक समय को प्रार्थी के मकान में रखे लोहे का टावर को एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 15 एई 6552 में लाद कर बिलासपुर चौक के पास शैलेन्द्र उर्फ गोलू कहार को बेचना बताया। गोलू कहार से पूछताछ करने पर वह नवागढ़ के फारूख कबाड़ी को बेचना बताया।

आरोपियों के बताये जाने पर फारूख कबाड़ी के कबाड़ स्थल से चोरी हुये समान को जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस को वहां भारी मात्रा में अन्य चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे मिले, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने मामले में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट