सरगुजा
लोहे के टॉवर की खोज में पहुंची थी पुलिस, दोनों गोदाम सील, एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,22 अप्रैल। पुलिस ने नगर के चर्चित फारुख कबाड़ी के नवागढ़ एवं कंठी गोदाम से भारी मात्रा में ट्रक, ट्रैक्टर, बस, छोटे चार पहिया वाहनों व साइकिल के सैकड़ों कटे हुए कलपुर्जे बरामद किये हैं। पुलिस ने कबाड़ी के उक्त दोनों गोदाम को सील करते हुए मामला दर्ज कर वैध दस्तावेज की मांग करते हुए नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस लोहे के टॉवर की खोज में दो युवकों की निशानदेही पर कबाड़ के गोदाम में पहुंची और उन्हें यहां बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल को अंबिकापुर नगर के उमेश प्रताप सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराया था कि उनके घर से लोहे के 5-5 फीट के टॉवर को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया।
इसी दौरान पुलिस को पतासाजी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मिले, जो चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए लोहे के टॉवर को नवागढ़ निवासी फारुख कबाड़ी के यहां बेचना बताया। उक्त दोनों युवकों की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस फारूक कबाड़ी के गोदाम में पहुंची और चोरी किए हुए लोहे के टॉवर को बरामद कर लिया।

पुलिस को यहां भारी मात्रा में वाहनों के इंजन व अन्य कलपुर्जे सहित सैकड़ों की संख्या में साइकिल कटे हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने कंठी स्थित गोदाम में भी छापेमारी कार्रवाई की वहां भी पुलिस को भारी मात्रा में वाहनों के कटे हुए कलपुर्जे मिले हैं।
बहरहाल पुलिस ने दोनों कबाड़ के गोदामों को सील करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी। कार्रवाई के दौरान सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी श्री पैकरा,कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
दो गोदामों को किया गया है सील-एएसपी
उक्त मामले को लेकर सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि फारुख कबाड़ी के गोदाम से चोरी की संपत्ति मिली है, इसके अलावा वहां भारी मात्रा में कई वाहनों के कलपुर्जे मिले हैं जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले का खुलासा श्री शुक्ला ने शनिवार को करना बताया है।


