सरगुजा

कट्टे की नोक पर कारोबारी कांग्रेसी नेता के घर डकैती, नकाबपोशों ने लूटे नगदी-जेवर
22-Apr-2022 6:50 PM
कट्टे की नोक पर कारोबारी कांग्रेसी नेता के घर डकैती, नकाबपोशों ने लूटे नगदी-जेवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 22 अप्रैल।
बीती रात ग्राम पंचायत केरजू में कांग्रेसी नेता व कारोबारी के घर बाईक सवार तीन नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर डकैती की। घर की महिलाओं के जेवर सहित दुकान के गल्ले में रखे पचास हजार रुपये लूट कर नकाबपोश फरार हो गए।

क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी केरजू निवासी सुरेन्द्र अग्रवाल के घर में गुरुवार शाम सात से आठ बजे के बीच अज्ञात तीन नकाबपोश एक बाइक से पहुंचे और दुकान में मौजूद सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी पर कट्टा अड़ाकर पहने हुए सोने के जेवर लूट लिए, वहीं गल्ले में रखे पचास हजार रुपये भी लूटे।

इसके बाद लुटेरे घर के अंदर गये,जहां उनकी बहू के सिर पर कट्टा अड़ा कर उसके जेवर छीन लिए। घटना के दौरान लुटेरों का तीसरा साथी पहले से बाइक में सवार था। डकैती के बाद तीनों नकाबपोश वहां से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि इस डकैती व लूट की घटना के समय कांग्रेस नेता सुरेंद्र अग्रवाल घर के पुरुष सदस्य के साथ किसी काम से रायपुर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी सुनीता व बहू मौजूद थे। उन्हीं के घर से सटा हुआ किराना दुकान संचालित है। इस घटना के वक्त दुकान में सुनीता के साथ-साथ दुकान में काम करने वाला एक पुरुष कर्मचारी था।

इस घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है। घटना की खबर मिलते ही सीतापुर एवं कांसाबेल की पुलिस मौके पर पहुंचकर डकैतों की पतासाजी में जुट गई है।


अन्य पोस्ट