सरगुजा

कल नगर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति रहेगी ठप
21-Apr-2022 7:27 PM
कल  नगर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति रहेगी ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 अप्रैल।
अम्बिकापुर नगर के मायापुर स्थित पम्पिंग स्टेशन में आवश्यक तकनीकी उन्नयन कार्य किये जाने के कारण 23 अप्रैल शनिवार को मायापुर पानी टंकी, केदारपुर पानी टंकी, घुटरापारा पानी टंकी, मणिपुर के दोनों पानी टंकियों एवं नमनाकला स्थित दोनों पानी टंकियों से संबंधित क्षेत्रों में सायंकाल का जल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा।
 


अन्य पोस्ट