सरगुजा

कोर्ट से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद
21-Apr-2022 7:08 PM
कोर्ट से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 अप्रैल।
नगर के गांधी चौक स्थित न्यायालय परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा नवानगर निवासी संगीता ठाकुर (36 वर्ष) गत 19 अप्रैल को अंबिकापुर न्यायालय में मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के साथ पेशी में आई हुई थी। जब वह बाहर निकली तो देखा परिसर में खड़ी बाइक गायब है, इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक संदिग्ध युवक महामाया चौक में चोरी की मोटरसाइकिल लेकर डुप्लीकेट चाबी बनवाने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के द्वारा उक्त युवक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सतीश सोनी (26) शिकारी रोड बौरीपारा एवं मूल निवासी बरटोली बगीचा जशपुर का होना बताया। उसने मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट