सरगुजा

छात्रों की समस्याओं को ले अभाविप पहुंची विवि, तुरंत हुआ समाधान
20-Apr-2022 7:43 PM
छात्रों की समस्याओं को ले अभाविप पहुंची विवि, तुरंत हुआ समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 अप्रैल।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर के द्वारा आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के शुरू हो रहे मुख्य परीक्षा के संबंध में परीक्षा प्रभारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश के सहमंत्री निखिल मराबी ने बताया कि आज से विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा प्रारम्भ हो रही है, लेकिन परीक्षा शुरू होने के चंद मिनटों के बाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया, जिससे छात्रों के बीच समस्या निर्मित हो गयी और जिन विषयों के पेपर अपलोड हुए थे, लेकिन उनमें भी पूरे प्रश्न नहीं थे , दो विषयो के एक जैसे प्रश्नपत्र अपलोड थे, ऐसे में अभाविप ने पहुंच कर विश्वविद्यालय को समस्याओं से अवगत कराया तथा तुरंत समाधान कराया और विश्वविद्यालय को अपने स्वयं के वेबसाइट निर्माण के लिए कहा, जिससे जो समस्याएं निर्मित हुई वो आने वाले समय में निर्मित न हो।

 परीक्षा प्रभारी अंतराम चौरे ने कहा-हम यथा संभव सुधारने का प्रयत्न करेंगे, ताकि आगे चलकर छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और जल्द ही विश्वविद्यालय की अपनी निजी वेबसाइट बनवाने का भी अश्वासन भी दिया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सहमंत्री निखिल मराबी, विभाग संयोजक सूर्यकांत सिंह,प्रान्त सोसल मीडिया के सह संयोजक विवेक तिवारी,नगर सहमंत्री यशराज सिंह,उज्ज्वल तिवारी,गोपाल सिंह,राहुल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट