सरगुजा

भगत ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण व जल जीवन मिशन का भूमिपूजन
17-Apr-2022 7:09 PM
भगत ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण व जल जीवन मिशन का भूमिपूजन

दो सीसी रोड की मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 अप्रैल।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को दरिमा तहसील के मोतीपुर में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल कार्य का भूमिपूजन किया।

दोनों शालाओं में बनने वाले अत्तिरिक्त कक्ष का निर्माण करीब 38 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत मोतीपुर में 1 करोड़ 18लाख, भालू कछार में 94 लाख 86 हजार तथा नवापारा खुर्द में 1 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से नल जल के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर खाद्य मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर दो मोतीपुर में दो सीसी रोड की स्वीकृति देते हुए एक पीडीएस दुकान के लिये भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने कहा।

खाद्य मंत्री ने कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी। उन्होंने गर्मी में पेयजल संकट न हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियां को हैंड पम्प मरम्मत, बोर खनन करने के निर्देश दिए। वहीं भालू कछार व नवापारा खुर्द रोड के मरम्मतीकरण के लिए लोक निर्माण व पीएमजीएसवॉय के अधिकारियाों को बरसात के पहले रोड मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि बारहमासी आवागमन हो सके।


अन्य पोस्ट