सरगुजा

भाजपा ने शिविर लगा मजदूरों का ई-श्रमिक कार्ड बनवाया
17-Apr-2022 7:01 PM
भाजपा ने शिविर लगा मजदूरों का ई-श्रमिक कार्ड बनवाया

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 अप्रैल। भाजपा संगठन के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा आज स्थानीय महामाया चौक में शंकर ट्रेडर्स में शिविर लगाकर श्रमिकों का ई- श्रमिक कार्ड बनवाया गया। सरगुजा भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीयों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।

पदाधिकारियों ने अम्बिकापुर शहर के व्यवसायी प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ई- श्रमिक कार्ड के संदर्भ में जानकारी दी तथा उनको कार्यक्रम स्थल में लाकर ई- श्रमिक कार्ड बनवाया गया। इसके अलावा उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले कार्ड की भी जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश अग्रवाल एवं भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट