सरगुजा

डिवाइडर से टकराई कार, पत्रकार की मौत, एक गंभीर
16-Apr-2022 9:29 PM
डिवाइडर से टकराई कार, पत्रकार की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 अप्रैल।
कापू-पत्थलगांव मार्ग में तालगांव के समीप एक कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में अम्बिकापुर के अधिवक्ता व पत्रकार रितेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि रितेश वर्मा पत्थलगांव किसी कार्य से गए हुए थे, अम्बिकापुर लौटते वक्त तालगांव के समीप उनकी कार पुलिया की डिवाइडर से टकरा गई। घटना में उनके चाचा श्याम वर्मा को गंभीर चोटें आई है। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रितेश वकील व पत्रकार थे। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को रितेश वर्मा पिता स्व सुरेंद्र वर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी गुदड़ी चौक अम्बिकापुर किलकिलेश्वर धाम दर्शन करके कार से अपने चाचा श्याम वर्मा के साथ अम्बिकापुर लौट रहे थे। कार को स्वयं रितेश वर्मा चला रहे थे।

जैसे ही वह कापू तालगांव के पास पहुँचे सडक़ किनारे स्थित पुलिया से कार टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथ बैठे श्याम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। रितेश वर्मा की मौत से अधिवक्ता व पत्रकार संघ में शोक का माहौल निर्मित है।


अन्य पोस्ट