सरगुजा

हनुमान जयंती पर मंदिरों में भक्तों का तांता
16-Apr-2022 9:16 PM
हनुमान जयंती पर मंदिरों में भक्तों का तांता

पूजा-अर्चना, शोभायात्रा समेत कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 अप्रैल।
पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को नगर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना हुई। सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ हनुमान मंदिरों में लगी रही। सुंदरकांड, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा व भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह-जगह प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

नगर में आज हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से नगर के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिरों में एक दिन पहले से ही हनुमान चालीसा, रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया था। हनुमान जन्म उत्सव पर शनिवार को सुबह रामायण पाठ का समापन हुआ, तत्पश्चात पूजन, हवन और आरती हुई।

हनुमान जयंती पर संभाग मुख्यालय के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर, मायापुर स्थित पंचदेव मंदिर, बिलासपुर चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, गांधीनगर स्थित मारूतिनंदन मंदिर, जोड़पीपल स्थित हनुमान प्रतिमा व नगर के राजमोहिनी देवी वार्ड में स्थित बाल हनुमान मंदिर में हनुमान भक्तों का पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था।
 
हनुमान मंदिरों में भजन-कीर्तन व हवन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों से माहौल भक्तिमय रहा। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ महाआरती की गई। शहर से काफी संख्या में हनुमान भक्त नेशनल हाइवे बतौली लमगांव स्थित स्वयं प्रगटे हनुमान मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। सुबह से देर शाम तक हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा।


अन्य पोस्ट