सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 अप्रैल। आज दोपहर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरता में ग्रामीण के घर में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख सभी सदस्य घर के बाहर निकले और दमकल को फोन किया। दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाती, तब तक घर के कमरे में रखे फसल सहित मोपेटड व सायकल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे।
शनिवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे ग्राम गोरता निवासी बुधराम रजवाड़े के घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो रहे थे तभी घर के बाहर कमरे से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद सभी सदस्य घर के बाहर निकले तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
ग्रामीणों के द्वारा तुरंत दमकल की टीम को फोन किया गया, आधे घंटे के भीतर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को किसी तरह बुझाया गया और आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग कैसे लगी, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है।


