सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 अप्रैल। सरगुजा जिला टारगेटबाल संघ के रिंकी सिंह और नैशी कश्यप को आठवीं राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता तेलंगाना में छत्तीसगढ़ बालिका जुनियर टारगेटबाल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आने पर स्वागत व बधाई दी गई। यह आयोजन जोगीपेट संगारेड्डी तेलंगाना में 9 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित था।
आठवीं राष्ट्रीय जुनियर टारगेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम रिंकी सिंह के शानदार खेल प्रदर्शन के बदोलत छत्तीसगढ़ टीम तीसरे स्थान पर रही, जहाँ रिंकी सिंह के शानदार तीन शुट से छत्तीसगढ़ टीम को ब्रांउज मेडल जीते।
रिंकी सिंह और नैशी कश्यप को संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर के प्राचार्या एस एस कुरैशी व संस्था के सभी स्टाफ ने दोनों खिलाड़ीयों को उज्ज्वल भविष्य के साथ ढेर सारी बधाई शुभकामनाएँ दी गई। सरगुजा जिला में टारगेटबाल खेल का संचालन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर संचालित है राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा दोनों खिलाडिय़ों को भी बधाई व शुभकामनाएँ दी गई। उन्होंने बताया भारतीय टारगेटबाल संघ के द्वारा अगामी प्रतियोगिता जो मथुरा में आयोजित है सरगुजा जिला के सिनियर बालिका टीम छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा।


