सरगुजा

अभाविप ने मनाई अंबेडकर की जयंती
15-Apr-2022 8:05 PM
अभाविप ने मनाई अंबेडकर की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 अप्रैल।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को सविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर, स्थानीय अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर व बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर जयंती मनाई गई, एवं बाबासाहेब के विचारों को स्मरण किया गया।

अभाविप के नगर मंत्री अविनाश मंडल द्वारा बाबासाहेब के विचारों व उनके जीवन गाथा के कुछ पहलुओं को छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता, नगर मंत्री अविनाश मंडल, आनंद यादव, राहुल नागवंशी ,गोपाल सिंह, उज्जवल तिवारी, आर्यन गुप्ता, योगेश सिंह, लकी मिश्रा, रतन राजवाड़े, केशव राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट