सरगुजा

दो दुकानों को छोड़ बाकी दुकानदारों का काटा चालान, कारोबारियों ने किया हंगामा
12-Apr-2022 8:15 PM
दो दुकानों को छोड़ बाकी दुकानदारों का काटा चालान, कारोबारियों ने किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 अप्रैल।
श्रम विभाग को मंगलवार को कुछ दुकानदारों से चालान काट कर 2 दुकानों से चालान नहीं लेना महंगा पड़ गया।
 
गुस्साए दुकानदारों ने अधिकारियों के वाहन के सामने हंगामा मचाना शुरू कर दिया इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ नगर की स्कूल रोड में लग गई थी। व्यवसायियों के गुस्से को देख आखिरकार श्रम विभाग के कर्मचारी वहां से पैदल ही निकल गए।

नगर में गुमास्ता एक्ट के तहत मंगलवार को सभी दुकानें बंद किए जाने का नियम बनाया गया है। मंगलवार को दुकान खोले जाने पर लगातार श्रम विभाग चालानी कार्रवाई कर रहा है। आज भी श्रम विभाग द्वारा मंगलवार बंद को दुकान खोलने पर चालान की कार्रवाई स्कूल रोड पर की गयी। श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा वहां खुली सभी दुकानों पर कार्रवाई की गई, परंतु दो दुकानों को छोड़ दिया गया।

2 दुकान को चालान नहीं करने पर सभी व्यपारी एक साथ होकर हंगामा करने लगे, जिससे सभी कर्मचारियों को कुछ घंटे व्यपारियों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। दुकानदारों के गुस्से को देखते हुए आखिरकार श्रम विभाग के कर्मचारी वहां से पहले तो पैदल ही निकल गए बाद में उनकी वाहन के सामने भी दुकानदारों ने हंगामा किया।


अन्य पोस्ट