सरगुजा

राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबॉल स्पर्धा में सरगुजा की रिंकी-नैशी का चयन
09-Apr-2022 9:14 PM
राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबॉल स्पर्धा में सरगुजा की रिंकी-नैशी का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 अप्रैल।
सरगुजा जिले की रिंकी सिंह और नैशी कश्यप का छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टारगेटबॉल टीम के लिए चयन हुआ है। वे राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबॉल स्पर्धा में भाग लेंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टारगेटबाल टीम आठवीं राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2022, एनटीआर जोगीपेट संगारेड्डी तेलंगाना में भाग ले रहा हैं। यह प्रतियोगिता 9 से 10 अप्रैल तक आयोजित है।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का पहला मैच राजस्थान से खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम रिंकी सिंह के दो शुट से विजेता रही। रिंकी सिंह शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

सरगुजा जिला में टारगेटबाल खेल का संचालन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख स्कूल विभाग में विगत चार सालों से चल रहा है। अम्बिकापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर संस्था में टारगेटबॉल खेल प्रचलन में हैं।


अन्य पोस्ट