सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 अप्रैल। शक्ति की भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्र शनिवार से प्रारंभ हो गया है। नवरात्र पर नगर के शक्तिपीठ महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर व कुदरगढ़ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।लोगों की भीड़ सुबह 5 बजे से है देवी मंदिरों में दिखाई दिया,सुबह 10 बजे होते होते हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचे हुए थे।कोरोना काल में मंदिरों में लगी पाबंदियों के हटने के कारण लगभग 2 वर्ष बाद श्रद्धालु देवी शक्तिपीठों में मां आदि शक्ति के प्रत्यक्ष दर्शन का लाभ लिया। कई शक्तिपीठों में फेसबुक लाइव पर भी मां के दर्शनों की व्यवस्था की गई है। नवरात्र पर देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना ज्योति कलश स्थापना भंडारा व जगराता का आयोजन भी किया गया है।

चैत्र नवरात्र के अवसर पर अम्बिकापुर नगर के सभी देवी मंदिरों में आस्था के दीप प्रज्वलित किए गए।गौरतलब है कि नवरात्रि के समय में मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ता था,लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं को मंदिर आने की अनुमति नहीं लेकिन इस बार श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ माता रानी का दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। नवरात्र के पहले दिन मंदिर समिति द्वारा ही मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए।
शहर के महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर व समलाया मंदिर, वन देवी मंदिर,काली मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए।नगर के महामाया मंदिर में घृत कलश के 2000 व तेल के 2500 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए।


