सरगुजा

हवन पूजन का साथ भागवत कथा का समापन
30-Mar-2022 9:06 PM
हवन पूजन का साथ भागवत कथा का समापन

लखनपुर, 30 मार्च। आज श्रीमद् करणी भागवत कथा का समापन हवन पूजन के साथ हुआ एवं प्रसाद वितरण किया गया।

सामुदायिक भवन में 22 मार्च से श्रीमद् करणी भागवत ज्ञान यज्ञ प्रारंभ किया गया था, जिसमें प्रथम दिवसीय कलश यात्रा तथा शोभायात्रा बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे तथा आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण किया गया। 23 मार्च को 24 अवतार विराट वर्णन एवं सुखदेव जन्म के बारे में कथावाचक आचार्य पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री के द्वारा कथा सुनाई गई, वहीं 24 मार्च को कपिल देव तथा रति संवाद, भरत कथा का उल्लेख किया गया है। 25 मार्च को प्रहलाद चरित्र समुद्र मंथन एवं वामन अवतार का विवरण एवं झांकियों के साथ प्रस्तुति किया गया, वहीं 26 मार्च को श्री राम कथा एवं कृष्णा अवतार भी बताई गई तथा 27 मार्च को लीला गोवर्धन उत्सव एवं छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया था, वहीं 28 मार्च को बैकुंठदर्शन रास पंचाध्याई कंस वध एवं रुक्मणी विवाह के विषय में विस्तार पूर्वक कथा वाचन किया गया।

मंगलवार 29 मार्च को द्वारिका दर्शन सुदामा चरित्र कृष्ण उद्धव संवाद एवं कथा का विस्तार पूर्वक कथा वाचन किया गया, वहीं 30 मार्च को श्रीमद् करणी भागवत कथा का समापन एवं हवन पूजन किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन प्रेमचंद धर्मवीर बंसल लखनपुर हरी किशन दास वीरेंद्र कुमार कमीशन एजेंट उचाना मंडी जिंद हरियाणा मनोहर लाल सतीश कुमार उदयपुर साधु राम संजय कुमार उदयपुर नरेश कुमार अशोक बंसल लखनपुर देशराज अंकित बंसल उदयपुर के सौजन्य से  भागवत ज्ञान का आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट