सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 मार्च। आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे 94 नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा अंतर्गत बतौली के शांतिपारा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 62 जोड़े ने हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह किए, वहीं 32 जोड़ों का विवाह ईसाई रीति से कराया गया। इसके साथ ही सभी नवदम्पत्तियों को अलमारी पेटी पंखा बर्तन चादर गद्दे तकिये घड़ी व अन्य उपहार दिए गए।
इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया, साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना भी की. इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुख में जीवन की कामना की। इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा,जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह,एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो,महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


