सरगुजा

नए ईई संजय ने संभाला पदभार
27-Mar-2022 3:09 PM
नए ईई संजय ने संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 27  मार्च।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम के स्थानांतरण पर विदाई समारोह एवं नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर पदभार ग्रहण करने के पश्चात अभिनंदन समारोह दोनों का आयोजन एक साथ सिंचाई कॉलोनी में आयोजित किया गया। जहां विदाई समारोह में उमाशंकर राम उपस्थित नहीं रहे वहीं संजय ग्रायकर का विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर हम सब इस डिवीजन को छत्तीसगढ़ का नंबर वन डिवीजन में बनाएंगे। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को डिवीजन को छत्तीसगढ़ का नंबर वन डिविजन बनाए जाने के लिए कार्य करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि मुझे जो बड़ी जवाबदारी मिली है उस पर जितना आप लोग मेरे से अपेक्षा करते हैं उससे ज्यादा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हमारे डिवीजन के अंतर्गत जितने भी मुआवजा प्रकरण है उसका निपटारा तेजी के साथ हो साथ ही जितने भी सिंचाई योजनाएं हैं उनका लाभ ग्रामीणों को मिले इसके लिए हम काम करेंगे।

कार्यक्रम को जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संबोधित करते हुए नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता के कार्यशैली की जमकर सराहना की एवं कहा कि जिस प्रकार से वे सोच रखते हैं उससे निश्चित रूप से डिवीजन छत्तीसगढ़ का नंबर वन डिविजन बनेगा।


अन्य पोस्ट