सरगुजा
दोषियों पर कार्रवाई करने व व्यवस्था सुधारने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 मार्च। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची की मौत के बाद शुक्रवार को पिता को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अपनी सात साल की बेटी की लाश लेकर पैदल घर जाना पड़ा। पिता ने घर तक 10 किमी की दूरी लाश को कंधे पर रख कर तय की। इस घटना को लेकर भाजपा लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के नेतृत्व में आज जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो एक और मामला प्रकाश में आया और शनिवार को लगभग 11 बजे प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई थी, जिसे लगभग 3 घंटा होने के उपरांत ही परिजनों द्वारा शव वाहन नहीं मिलने पर आक्रोशित भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमएचओ का घेराव कर जोरदार हंगामा किया गया।
भाजपा ने किस वजह से बालिका की मौत हुई, इन सब बातों को लेकर सीएमएचओ पूनम सिसोदिया को ज्ञापन भी सौंपा गया। जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच पुलिस एवं तहसीलदार सुभाष शुक्ला, थाना प्रभारी संदीप कौशिक के बीच-बचाव के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ,जिसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंप स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं होने पर घेराव एवं चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी गई।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू दिनेश गुप्ता राजेंद्र जयसवाल बृज किशोर पांडे सत्यनारायण साहू लक्ष्मण साहू मदन राजवाड़े, नसरत अली महमूद खान ,मनीजर सिंह, लक्ष्मण साहू, प्रदीप गुप्ता, राकेश मंगलम ,अभिमन्यु सिंह, हर्षवर्धन पांडे महेश्वर राजवाड़े कामेश्वर रजवाड़े चंद्रिका यादव सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी उचित और न्याय पूर्वक कार्रवाई करने की बात की गई और जो भी दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर अपराध दर्ज कर जेल में दाखिल करने की भी बात कही गई। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सडक़ पर उतरने की भी बात कही गई। आप की ओर से मुख्य रूप से संगठन महामंत्री रामेश्वर विश्वकर्मा संजय सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


