सरगुजा

वाहन की ठोकर, स्कूटी सवार युवती की मौत
26-Mar-2022 10:22 PM
वाहन की ठोकर, स्कूटी सवार युवती की मौत

लखनपुर,26 मार्च।  आज सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सिंगीटाना व लहपटरा के मध्य अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे  शशि मिंज (22 वर्ष) खटरी कोरबा निवासी युवती अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीवी 1803 में अंबिकापुर की ओर किसी कार्य से जा रही थी। जैसे ही युवती लहपटरा व सिंगीटाना के मध्य पहुंची, अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सडक़ पर युवती के सर एवं हाथों पैरों में गंभीर चोट स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 को फ़ोन किया गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचे और घायल को  मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंबुलेंस 108 के माध्यम से भेजा गया, जहां उपचार के दौरान युवती मौत हो गई।


अन्य पोस्ट