सरगुजा

सडक़ दुर्घटना में पत्रकार के परिजनों के निधन पर सरगुजा प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि
24-Mar-2022 8:06 PM
सडक़ दुर्घटना में पत्रकार के परिजनों के निधन पर सरगुजा प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मार्च।
सरगुजा प्रेस क्लब द्वारा पिछले दिनों हुए कार दुर्घटना में सूरजपुर अंबिकावाणी के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की पत्नी, माता व पुत्र की निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मृत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई। इस दौरान उपस्थित प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों ने घायल श्री दुबे के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की।

शोक सभा में सरगुजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अरुण सिंह, दीपक सराठे,अनंगपाल दीक्षित, असीम सेनगुप्ता, अपूर्व सिंह, अभिनव साहू ,भानु प्रताप सिंह,  देश दीपक गुप्ता, दीपक कश्यप,सोनू केदार,दिलीप जायसवाल, गिरजा ठाकुर, सुशील बाखला, पप्पू कश्यप, संजय तिवारी,रामप्रवेश,रोमी सिद्धीकी, शेखर गुप्ता, भूप सिंह, रवि गुप्ता नदीम अंसारी, सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट