सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 23 मार्च। मंगलवार को नैक मुख्यालय बेंगलुरु द्वारा महाविद्यालय को सी-ग्रेड दिया गया। दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधनों के बीच सी-ग्रेडिंग मिलने से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि नैक पीयर टीम ने पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान का निरीक्षण गत दिनों किया था।
नैक पीयर टीम में शामिल डॉ. बसवाराज पदमशाली, चेयरमेन (कर्नाटक) डॉ. फाल्गुनी देसाई, को-ऑर्डिनेटर (गुजरात) सदस्य, डॉ. के. आरूल कनागू (तमिलनाडु) ने कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम दिवस पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय से संबंधित पिछले 5 वर्षों के दौरान महाविद्यालय में नामांकन, परीक्षा परिणाम, सांस्कृति, साहित्यिक, खेल तथा अन्य गतिविधियों की प्रमाणिक जानकारी प्रस्तुत की। पीयर टीम ने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की साथ ही विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया।
प्राध्यापकों ने अपने विभागों तथा उसके क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। भ्रमण के दौरान टीम ने कार्यलय के दस्तावेजीकरण एवं लेखा शाखा का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न समिति के समन्वयकों के साथ कार्यकलापों के लेकर विस्तृत चर्चा उपरान्त दस्तावेजों की जांच की।
निरीक्षण के अगले चरण में भूतपूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ चर्चा कर टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अभिमत जाना। लंच मिटिंग के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष विद्यात्री सिंहदेव, शासन द्वारा नामित प्रतिनिधि डॉ. रामकुमार मिश्रा, विवि प्रतिनिधि आनंद कुमार एवं प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा के साथ महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई।
जनभागीदारी अध्यक्ष विद्यात्री सिंहदेव का नैक मूल्यांकन का पूरे कार्य और विजिट के सभी कार्यों में सराहनीय योगदान एवं उपस्थिति रही। अंत में सास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक अखिलेश प्रताप सिंह एवं पीयर टीम के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा भूतपूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी, भूतपूर्व छात्र समिति, अभिभावक महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दूसरे दिन पीयर टीम पुस्तकालय का निरीक्षण कर पुस्तकों का रख रखाव को लेकर पुस्तकालय प्रभारी से चर्चा की। टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं जैसे वोरवेल, खेल मैदान, विद्युत सप्लाई अग्निशामक यत्रों, जल संरक्षण के उपाय एवं परिसर के उद्यान, बेस्ट प्रेक्टिस, लोक संस्कृति का संरक्षण तथा श्रमदान के अवदानों का निरीक्षण किया एवं नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के सभी गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।
22 मार्च को नैक मुख्यालय बैगलूर द्वारा महाविद्यालय को सी-ग्रेड प्रदान किया गया। दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधनों के बीच सी-ग्रेडिंग मिलने से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
नैक मूल्यांकन की तैयारी में रंजीत कुमार सातपूते, सहायक प्राध्यापक का योगदान सराहनीय रहा। आईक्यूएसी प्रभारी श्रवण कुमार, तकनीकि प्रभारी संजीव कुमार विश्वकर्मा, नमन कुमार रोहिल्ला, एनएसएस/क्रीड़ा प्रभारी श्यामाचरण चतुर्वेदी, अनुशासन प्रभारी रामकुमार,चोलसाय चेरवा सहा. प्राध्यापक,नोहर राम साहु अतिथि व्याख्याता ग्रथालय एवं प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम सिंह साण्डिल्य सांस्कृतिक प्रभारी नीमल महतो,आशकिरण मिंज, सीता, स्वागत प्रभारी अंशिका तिवारी, प्रियल साहु,अजय प्रजापति, मो. मुजफ्फर अतिथि व्याख्याता तथा कार्यालय प्रभारी केपी गोस्वामी, माखनलाल पााटिल, एवं कार्यालयीन स्टाफ अद्रीयाना एक्का, हुकुम साय पैकरा, कुन्तेलाल पैकरा, हरिप्रसाद, विसुन राम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


