सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधान मंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के तहत राशि दिलाने हेतु किसानों का ई-केवायसी 15 दिन में पूरा कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-केवॉयसी के लिए शेष किसानों की संख्या की सूची विकासखण्डवार तैयार करें। सभी विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में किसानों के लिए नि:शुल्क ई-केवायसी के लिए उचित व्यवस्था करें। इसके साथ ही लोक सेवा केंद्रों में भी केवॉयसी करायें। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि राशि के संबंध में जागरुक करें ताकि किसान स्वत: ई-केवॉयसी के लिए प्रेरित हो सकें। बताया गया कि जिले में करीब 81 हजार किसानों का ई-केवॉयसी किया जाना है।
कलेक्टर ने सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मेडिकल कॉलेज रोड, दरिमा रोड तथा साण्डबार रोड के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियां को दिए। उन्होंने साण्डबार रोड में नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार ट्रांसिट होस्टल और विश्राम गृह के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वनाधिकार लैटर की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लंबित एवं निरस्त किये गए आवेदनों की जांच कर वनाधिकार पत्र प्रदान करें।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन गोठानों में कम गोबर खरीदी हो रही है वहां खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गोठानों का संचालन 18 माह से अधिक हो गया है उन्हें आत्मनिर्भर गोठान की श्रेणी में सूचीबद्ध करने कहा। उन्होंने सभी जनपद सी.ई.ओ. को गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचयात सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह, विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन सहित सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ. एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


