सरगुजा

नवविवाहिता के हाथ-पैर बांधकर लगा दी आग, मौत
22-Mar-2022 8:56 PM
नवविवाहिता के हाथ-पैर बांधकर लगा दी आग, मौत

मृतका की मां ने लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 मार्च।
चार माह पहले युवती को भगाकर ले जाने और उसे अपने घर में पत्नी बनाकर रखने के बाद आग से जलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस को मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी बेटी ने मरने से पहले बताया था कि पति, ससुर व सास के द्वारा उसके हाथ-पैर बांधकर उसे आग लगाया गया था। पुलिस ने मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतका सूरजपुर के बढक़ूपारा निवासी 18 वर्षीय प्रिया अगरिया की मां राधा अगरिया ने अपने बयान में कहा है कि लगभग 4 माह पूर्व सुखनंदन के द्वारा उसकी पुत्री को भगा कर ले जाया गया था और उसे ग्राम खेमारी रघुनाथ नगर में पत्नी बनाकर रखा था। एक माह पूर्व प्रिया आग से झुलस गई थी। उसके चाचा ससुर के द्वारा फोन करके उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर परिजन उसे वाड्रफनगर देखने पहुंचे थे, परंतु प्रिया वहां दाखिल नहीं थी। बाद में पता चला कि उसे बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया है। परिजन बलरामपुर अस्पताल पहुंचे।

प्रिया की मां का आरोप है कि उस दौरान उसकी बेटी ने यह बताया था कि उसके पति, ससुर व सास तीनों ने मिलकर उसका हाथ पैर बांधकर उसे आग के हवाले कर दिया था। बलरामपुर से रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया था।
 
बताया गया कि उसकी हालत में सुधार होने पर 17 मार्च को उसे छुट्टी दे दी गई थी। उसके बाद से वह अपने मायके में ही थी। कल अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों से अस्पताल लाए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट