सरगुजा
अम्बिकापुर, 21 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने विगत रात राज्यसभा सांसद व पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के सरकारी आवास पर हुई चोरी की वारदात को पुलिस प्रशासन की लापरवाही और सरकार की गैरजिम्मेदाराना नीति का जीवंत उदाहरण बताया है।
उन्होंने कहा कि एसपी, कमिश्नर, एसडीएम, न्यायाधीश, केबिनेट मंत्री प्रेम साय सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस अफसर सभी के सरकारी आवास के मध्य श्री नेताम के आवास में चोरी, आम नागरिकों को असुरक्षा के भावना से ग्रसित करेगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार पुलिस का उपयोग नागरिक सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि रेत, कोयला, गांजा माफिया को संरक्षण एवं विपक्ष को दबाने में कर रही है।
सरकारी आवास में निरीक्षण के दौरान प्रदेश प्रवक्ता के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निश्चल प्रताप सिंह,आकाश गुप्ता, शिवशंकर सिंह उपस्थित रहे।


