सरगुजा

सडक़ हादसे में पत्रकार की मां, पत्नी-बेटे की मौत
20-Mar-2022 7:49 PM
सडक़ हादसे में पत्रकार की मां, पत्नी-बेटे की मौत

नम आंखों से दी अंतिम विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 मार्च।
सडक़ हादसे में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की मां, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। रविवार को परिवार के तीनों सदस्यों को मुक्तिधाम में उपस्थित हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान क्षेत्र के कलेक्टर, एसपी सहित विधायक खेल साय सिंह, विधायक नरेश राजवाड़े, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, अजय गोयल, अंबिकावाणी के प्रबंध संपादक नरेंद्र सिंह टुटेजा, दीपक सराठे, सहित समाज के सभी वर्ग के लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि सूरजपुर क्षेत्र में अंबिकावाणी के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे शनिवार तडक़े अपनी कार से परिवार के साथ गृह ग्राम पूजा पाठ के कार्यक्रम में जा रहे थे। बभनी के समीप एक सडक़ हादसे में पत्रकार उपेंद्र दुबे की माता, पत्नी और बड़े पुत्र का निधन हो गया। इस हादसे में पत्रकार उपेंद्र दुबे भी घायल हो गए, उनका उपचार अंबिकापुर के लाइफ लाइन अस्पताल में जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों के लोग अंबिकापुर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे को लेकर शोक जताया और क्षेत्र के कलेक्टर व वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घायल पत्रकार के उचित उपचार की व्यवस्था करने निर्देशित किया। अस्पताल में सरगुजा कलेक्टर सहित एसपी व अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी उन से चर्चा कर हालचाल जाना। इस पूरी घटना को लेकर सभी वर्गों के लोगों ने घायल वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

कलेक्टर ने घायल पत्रकार से
अस्पताल जाकर की भेंट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरजपुर जिले के पत्रकार उपेंद्र दुबे से लाइफलाइन अस्पताल अम्बिकापुर में भेंट कर हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और श्री दुबे की बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट