सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 मार्च। अम्बिकापुर पुलिस अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के सात लोगों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 69 किलो गांजा जब्त किया है,जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक है।
तस्करों को पकडऩे में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,एक आरोपी ने पुलिस को डकैत बताकर गांव वालों से घेराबंदी करवा दी।
इस दौरान अम्बिकापुर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुआ। इसकी जानकारी लगते ही सरगुजा एसपी ने बिहार गोपालगंज पुलिस से तुरंत संपर्क कर स्थानीय पुलिस को भेजा, तब जाकर एक आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई। अंबिकापुर लाते समय नगर के शंकर घाट के पास एक आरोपी बाथरूम करने के बहाने नीचे उतरा और वहां से भी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस आरोपी को धर दबोचा।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि 16 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से गांजा लेकर बस्तर होते हुए अम्बिकापुर की ओर से छ: व्यक्ति बिहार गांजा खपाने जा रहे है,जो गौरव पथ नया बस स्टैण्ड अम्बिकापुर के पास खड़े है। मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए गौरव पथ नया बस स्टैण्ड के लिए पुलिस टीम के साथ रवाना हुए जहा छ: व्यक्ति एक साथ पीठ मे बैग रखे हुए खडे मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम प्रभु कुमार सिंह उम्र 19 साल,बिटु कुमार सोनी उम्र 19 साल,परमजीत महतो उम्र 46 साल,संजेद आलम उम्र 22 साल,तबरेज आलम उम्र 19 साल,अनिरूद्ध शाह उम्र 34 साल सभी निवासी जादवपुर गोपालगंज बिहार बताये जिनकी तालाशी लेने पर उपरोक्त संदेहियो से पृथक पृथक कत्था नीला पैकेट में पीला रंग से टेप लपटा हुआ बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया पैकेट को सूघकर देखने पर गांजा मादक पदार्थ होना पाया गया जो तौल करने पर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 68.550 किलोग्राम कीमत करीब एक लाख रूपये होना पाया गया।
प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुडीया के मार्ग दर्शन में सभी आरोपियों से पुछताछ करने पर गांजा लेकर बिहार के राणा सिंह को देना व राणा सिंह के द्वारा प्रत्येक आरोपियो को 3000-3000 रूपये देकर गांजा लाने भेजा गया था बताया गया। आरोपियो के द्वारा गोपालगंज से छापरा होते हुए रायपुर फिर रायपुर से जगदलपुर गये जहा एक आटो वाला शोभा सुन्दर हरिजन अपने एक अन्य साथी सूरज कुमार के साथ आरोपियों को पृथक पृथक बैग में भरकर दिया जिसे लेकर गोपालगंज राणा सिंह के पास जाना बताये। इसी बीच थाना कोतवाली के धारा 406,408 भादवि के प्रकरण में पहले से ही पुलिस की टीम सउनि विनय सिंह के हमराह आरोपी पतासाजी हेतु बिहार में थे जो मुख्य आरोपी राणा सिंह का लोकेशन बिहार का होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निदेश पर पुलिस टीम द्वारा बहादुरी से काम करते हुए मुख्य आरोपी राणा सिंह निवासी गोपालगंज बिहार को पटना के पास से हिरासत में लेकर अपने साथ आ रहे थे।
शंकरघाट पहुचनें पर आरोपी द्वारा पेशाब करने के बहाने से गाड़ी रुकवाकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा वीरता पूर्वक भाग दौडकर आरोपी को पुन: पकड़ा गया जहां आरोपी द्वारा पुलिस टीम के साथ हमला करने के नियत से मारपीट की गई जिससे पुलिस टीम को चोटे आई है,जिसपर आरोपी के विरूद्ध पृथक से शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने एवं हमला करने का धारा 294, 506, 186,353,332 भादवि का प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है। सभी आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं। अन्य आरोपी सोमा सुन्दर हरिजन निवासी जगदलपुर एवं सुरज कुमार को लेने पृथक से टीम जगदलपुर ओडिशा बॉर्डर के लिये रवाना हुई है।
उक्त कार्रवाई में शामिल टीम- निरी. राहुल तिवारी, उनि सरफराज फिरदौसी, उनि विजय दुबे, सउनि विनय सिंह, आर0 मनीष सिंह, अतुल सिंह, मंद गुप्ता, सहबाज अंसारी, विमल टोप्पो, सपन मंडल, अभिषेक सिंह, राम प्रसाद निकुज, सरोज तिग्गा इत्यादि सक्रिय रहे।


