सरगुजा

सरगुजा पुलिस ने 100 से अधिक गुम मोबाईल किए बरामद
16-Mar-2022 8:29 PM
सरगुजा पुलिस ने 100 से अधिक गुम मोबाईल किए बरामद

मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मार्च।
सरगुजा पुलिस ने 100 से अधिक गुम मोबाईल बरामद किए हैं। इसकी कीमत 15 लाख रूपये से अधिक बातई गई है। संबंधित मोबाईल को मालिकों को सौंपा गया। ज्ञात हो कि जिला-सरगुजा क्षेत्रांतर्गत गुम मोबाईल की सूचना लोगों द्वारा लगातार थाना एवं चौकियों में दर्ज करायी जा रही थी व पुलिस अधिकारियों के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर गुम मोबाईल को विभिन्न तकनीकी के माध्यम से ढूंढने में सफलता मिली है।

सरगुजा पुलिस के द्वारा गुम मोबाईल के संबंध में अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,रॉबिन्सन गुडिय़ा प्रशिक्षु भा.पु.से., सायबर नोडल ऑफिसर अखिलेश कौशिक के कुशल मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी विद्याभूषण भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक गुम मोबाईलों को बरामद किया गया।

16 मार्च को होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय गुम मोबाईल को आमजनों को बुलाकर वितरण किया गया। इससे आम जनता में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सक्रिय टीम प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक विद्याभूषण भारद्वाज,प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, भोजराज पासवान,आरक्षक विरेन्द्र पैंकरा, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, विकास मिश्रा, अंशुल शर्मा, जितेश साहू, रमेश प्रसाद, मनीष सिंह, रूपेश महंत, सुयश पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट