सरगुजा

निखिल बने अभाविप प्रदेश सहमंत्री
16-Mar-2022 8:27 PM
निखिल बने अभाविप प्रदेश सहमंत्री

अभाविप का अधिवेशन धमतरी में संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मार्च।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ का प्रदेश अधिवेशन धमतरी में हुआ, जो 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 2 दिवसीय अधिवेशन का समापन 15 मार्च को हुआ।

अधिवेशन के उद्घाटन में ए.बी.वी.पी के राष्ट्र मंत्री गजेंद्र सिंह तोमर, अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्राध्यापक अमित बघेल, प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने स्वामी विवेकानंद वा माता सरस्वती के समकक्ष दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन प्रारंभ किया, जो लगातार दो दिन तक चला, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि शमिल हुए।

अधिवेशन के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकरणी की घोषणा की, जिसमें अभाविप के पूर्व विभाग संयोजक निखिल मरावी को प्रदेश सह मंत्री बनाया गया।

ज्ञात हो कि निखिल मरावी ने छात्र हितों के लिए लड़ाई की शुरुवात नगर सह मंत्री के रूप में की, जिसके बाद उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए जिला संयोजक का दायित्व दिया गया। जिला संयोजक में उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभाग संयोजक के रूप में बलरामपुर सरगुजा जशपुर जिला में कार्य करने का मौका मिला। इस दौरान निखिल मरावी छात्र हितों के लिए कई आंदोलन किए।

नियुक्ति के बाद पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान निखिल मरावी ने कहा, मुझे संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा व छात्र हित के लिए सदैव संघर्ष करते रहूंगा।


अन्य पोस्ट