सरगुजा

मैनपाट महोत्सव में शामिल हुए बृहस्पति व बंसल
13-Mar-2022 8:03 PM
मैनपाट महोत्सव में शामिल हुए बृहस्पति व बंसल

डहरिया को बताई समस्याएं, निराकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 मार्च।
सरगुजा जिले के तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के साथ रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल हेलीकॉप्टर से 13 मार्च को पहुंचे।

अजय बंसल ने बताया कि 12 मार्च को वे और रविधायक बृहस्पति सिंह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे थे,जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि वे दोनों मैनपाट महोत्सव में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के साथ जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने दिल्ली जाने के कारण उनका मैनपाट महोत्सव में आना स्थगित हो गया, जिस कारण वे विधायक बृहस्पति सिंह व अजय बंसल को प्रभारी मंत्री के साथ भेजें। 13 मार्च को मैनपाट महोत्सव के समापन कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात अजय बंसल ने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया को यहां की वस्तुस्थिति व समस्याओं से अवगत करा कर उसके निराकरण करने की मांग की। महोत्सव के समापन पश्चात उक्त तीनों हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए।


अन्य पोस्ट